Wednesday, November 2, 2011

पड़ाव !!

आज ठहरा जो
एक पल को
उम्र के इस पड़ाव पर
देखा मुड़ कर पीछे

महसूस किया जैसे
जाते वक़्त का हर लम्हा
छोड़ गया अपना निशां
इस चेहरे पर
लकीरों की तरह

कोशिश करता
आज
ढूँढने की इनमें
गुज़रे वक़्त की
परछाइयाँ
पाता अनगिन यादें

वक़्त के साथ साथ
चलते चलते
छूट गया
क्या कुछ पीछे

रह गए कितने
संगी साथी
ना जाने कहाँ
कुछ हमको भूले
कुछ को हम भूले

कुछ गैरों को
बनाया हमने अपना
कुछ अपने
हो गए पराये

कभी जज्बा था जिसमें
बदलने का ज़माने को
वो ही बदल गया आज
ज़माने के साथ

देखा वक़्त को बदलते
कई रातों को ढलते
तो
कई सुबहों के
सूरज को उगते
मिली खुशियाँ अथाह
तो पाया कुछ गम भी

आ गया किस मक़ाम पर
और
अब यहाँ से जाना कहाँ
पता नहीं ??

Tuesday, July 26, 2011

मौन !!

कहना चाहता था
मैं
जाने क्या कुछ
पर
खो जाते जैसे
सारे शब्द
और
रह जाता बस
मौन
जिसे तुम थे
समझते
शायद ......

आज़ादी !!

था समझता
आज़ाद पंछी
वो खुद को
उड़ान तो है भरी
उसने
आकाश  में
पर है नहीं
उसको पता
कि
आज़ादी उसकी
है उसका एक
भ्रम
आना ही होगा
उसे लौट कर
वापस
उसी शाख पर
तोड़ पाएगा नहीं वो
बंधन
जो बांधे हैं
उसने खुद ही
जाने या अन्जाने

Monday, June 27, 2011

विद्रोह !!

विद्रोह करता
मन मेरा
फिर फिर
मुझसे

चाहता मैं
तोड़ देना
दीवारें सारी
पर
जाता टूट
मैं ही
जैसे टूटता
ख्वाब कोई
अधूरा सा
जाने क्यों
जाता जीत
अन्धकार यह
मन का मेरा
मुझसे

अनगिन धागों का
यह जाल तेरा
उलझता जाता हूँ
निकलना चाहूँ
इनसे जितना
फिर फिर
बंधता जाता हूँ
इस डोर से
किस जनम का है
ना जाने
यह नाता तेरा
मुझसे

Thursday, April 7, 2011

जाने क्यूं !!

मिलते जीवन पथ पर
ना जाने कितने लोग
साथ साथ चलते
कुछ पल छिन
फिर
बदल जातीं
राह उनकी
और
रह जाते वो
जाने कहाँ
पर
उनमें से कुछ
हो जाते दिल के करीब
बसने लगते
हमारे अहसासों में
फिर
उनके जाने का अहसास भी
देता है तकलीफ
क्यों
जुड़ जाते हैं
हम उनसे इतना
कि
देता है तकलीफ
उनके बिछड़ने का अहसास भी
मिलना और
मिल कर बिछड़ना
है यही नियति
मुझे मालूम है
पर
होता नहीं सभी कुछ तो
हाथ हमारे
अहसास
कब होते हैं
हमारे नियंत्रण में
वो
कब समा लेते हैं
अपने भीतर
लोगों को
हम समझ भी नहीं पाते
कब बन जाते वो लोग
ज़िन्दगी का हिस्सा
हम जान भी नहीं पाते
पर
जिनको जाना है
वो तो चले ही जायेंगे
बस छोड़ जायेंगे
कुछ यादें
और
एक ख़लिश
सोचता हूँ
ना जाने क्यूं
मिलते हैं लोग
इस जीवन पथ पर ...........