Monday, December 30, 2013

अनुभूति !!

फिर
आज आई है
खुशबू
हवाओं में 
तेरी
जैसे हो
अनुभूति
कहीं तेरे
पास होने की

महसूस करता
गर्माहट वो
तुम्हारे कोमल
सानिध्य की
मन का
तार तार
होता झंकृत जैसे
तुम्हारी छुअन से

तेरे नयनो से
आते जैसे
मौन सन्देश तेरे
दिल चाहता आज
लिखूं कुछ एसा
पहुंचाए तुम तक
जो अहसास
मेरे अहसासों का .................

बचपन !!

जानता हूँ
मैं
फिर फिर 
जाता लौट कर 
वहीं 
जहाँ से 
आ गया हूँ 
बहुत आगे

पर क्या 
तुमने 
सोचा कभी 
क्यों जाता
मैं 
वापस वहीं 

हैं कुछ 
अनमोल पल मेरे 
जाता उनसे 
मिलने मैं 
वहीं 

हैं गहरे बहुत 
रंग बचपन के 
मन पर मेरे 
स्म्रतियां भी हैं 
कि
धुंधलाती  नहीं 
वक़्त के साथ ……  

Tuesday, April 9, 2013

मंझधार !!

कभी की थी चाहत
हवाओं में उड़ने की
जाकर सात समंदर पार
सपनों को जीने की

साकार सपनों को
करने की दौड़ में
सबसे आगे निकलने
की होड़ में
छोड़ आया पीछे
क्या क्या
अब तो वो भी
याद नहीं

भूल गया था
कि
जब भी ऊँचाइयों
पर जाऊँगा
ठंडी बर्फ ही
पाऊंगा
संवेदना शून्य
और
सर्द अहसासों
के बीच
किसी
मरीचिका में
खो जाऊँगा

दुनिया होगी
भले ही
क़दमों के नीचे
पर
वो खिलखिलाती
किलकारियां
कहाँ से लाऊंगा

ढूँढता हूँ
आज किनारे
इस ज़िन्दगी की
मंझधार में
मिल जाये कहीं
एक उष्म छाँव सी
आपाधापी की
इस सर्द धूप में

सोचता हूँ
छोड़ कर सब
आज बैठूं
कुछ बात करूँ
जीवन के बारे में
कि
छिपे रहस्य हैं सारे
मंझधार में
रखा क्या है
किनारे में

पर
बड़ते जाते हैं
फासले अब
हर कदम पर
कभी थे हम
जल्दी में
आज
समय किसी के पास नहीं.....