Monday, December 30, 2013

अनुभूति !!

फिर
आज आई है
खुशबू
हवाओं में 
तेरी
जैसे हो
अनुभूति
कहीं तेरे
पास होने की

महसूस करता
गर्माहट वो
तुम्हारे कोमल
सानिध्य की
मन का
तार तार
होता झंकृत जैसे
तुम्हारी छुअन से

तेरे नयनो से
आते जैसे
मौन सन्देश तेरे
दिल चाहता आज
लिखूं कुछ एसा
पहुंचाए तुम तक
जो अहसास
मेरे अहसासों का .................

No comments: