Tuesday, June 30, 2009

तलाश !!

तलाश है
मन को
हर पल
किसी की

जिसे
ढूँढती है
नज़र
हर जगह
हर पल

शायद
हो कहीं
कोई मुझ सा

जो समझ सके
मेरा सूनापन
और शायद
देख सके
मेरे अन्दर का
वीरानापन

जहाँ हूँ मैं
अकेला
खामोश और तन्हा

No comments: