Wednesday, May 28, 2008

यादें !!

यादें
ले जाती हैं
कभी कभी
जीवन के
उस मोड़ पर
जहाँ
थे कई संगी साथी
और उनके साथ
बिताये पल छिन
याद दिलाती हैं

छूटे सभी
सफर में
कोई यहाँ
कोई वहाँ
हमको बताती हैं

कुछ तो
याद भी नहीं आते
अब
और कुछ
याद तो आते हैं
पर उनके नाम
जो
भूल गए हम
यादें भी
याद नहीं दिला पाती
अब तो

हर गुजरते
पल में हम
कुछ पाने के साथ
खो देते हैं कुछ
जो वापस
नहीं आएगा कभी
और रह जाएँगी
बस उनकी
यादें






No comments: