कभी कभी
रातों को
नींद
नहीं जब आती
देखता हूँ
बस
खाली छत
और
याद करता हूँ
उन रातों को
जब
सोते थे
खुले आसमां के नीचे
और
गिनते थे तारे
वो छूकर जाना
उस शीतल बयार का
और कर जाना
तरो ताज़ा
तन और मन
दोनों को
और
कितनी कहानियां
याद आती हैं
जो सुनी थी
उस खुले
आकाश के नीचे
माँ से और मौसी से
याद आता है
वो माँ का
सुनाते सुनाते कहानी
सो जाना
और फिर
हमारा उनको जगाना
माँ कहती
अब सो जाओ
रात बहुत हो गयी
और
आँख बंद करते ही
वो गहरी नींद का आना
और आज
इस वातानुकूलित शयनकक्ष में
वो शीतल बयार कहाँ
वो कहानी वो थपकी कहाँ
और सब कुछ है
पर नींद कहाँ
तब एक करवट सोते थे
और आज
सिर्फ
करवटें बदली जाती हैं
अजनबी हैं
तारे भी
इस परदेस में
पड़ोसियों की तरह
दिखते हैं जो
सिर्फ
खिड़की से
देखता हूँ उनको
मैं
और सोचता हूँ
कभी कभी
1 comment:
सहज और प्रभावी कविता.....
चकित हुआ देख कर....
आपने मेरे ब्लॉग हमज़बान का भी लिंक दिया है..
आभार!
शहरोज़
Post a Comment