Wednesday, April 9, 2014

ज़िन्दगी !!

ज़िन्दगी नाम है
अधूरी तमन्नाओं का
कुछ तेरी जफ़ाओं का
कुछ मेरी वफ़ाओं का

ज़िन्दगी नाम है
एक बेनाम रिश्ते का
कुछ तेरे चले जाने का
कुछ मेरे निभाते जाने का

ज़िन्दगी नाम है
एक नाख़तम इंतज़ार का
कुछ तेरा मुझे भूल जाने का
कुछ मेरा तुझे ना भूल पाने का

ज़िन्दगी नाम है
एक रिसते हुए जख्म का
कुछ तेरी हँसी का
कुछ मेरी आहों का

ज़िन्दगी नाम है
एक याद का
कुछ तेरे साथ बिताये पलों का
कुछ तेरे बिना बिताये पलों का

ज़िन्दगी नाम है
सुलगते हुए अरमानों का
कुछ तेरे लूट जाने का
कुछ मेरे लुट जाने का

ज़िन्दगी नाम है
एक ख़लिश का
कुछ तेरी दूरियों का
कुछ मेरी बेक़रारियों का

ज़िन्दगी नाम है
एक अहसास का
कुछ तेरे खो जाने का
कुछ मेरे मिट जाने का

ज़िन्दगी नाम है
एक कशमकश का
कुछ तेरे साथ जी लेने का
कुछ तेरे बिना मर जाने का

ज़िन्दगी नाम है
एक उम्मीद का
कुछ तेरे लौट आने का
कुछ मेरी हसरतों का........  

No comments: