Monday, February 11, 2008

बिन तुम्हारे !!

कई बार
शब्द ना मिले
तो
कई बार आईं
खामोशियाँ
हमारे हिस्से में

दिल दोनों के
धड़क रहे थे
एक दूजे के लिए
सुन रहे थे
हम धड़कन
पर कह ना पाए

वक़्त लाया है
अब हमको
साथ साथ
तो
दूर ना जाना
अब तुम
हमसे
जी ना पायेंगे
अब
बिन तुम्हारे

No comments: